चल चल कर घुटनों का ग्रीस खत्म हो गया है पहाड़ों में
यह ऊंचे ऊंचे पहाड़ और उससे भी ऊंची चोटियां है पहाड़ों में
शहरों को बसाते बसाते खुद सन्नाटा पसर गया है पहाड़ों में
सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क है पहाड़ों में?
आज भी अस्तित्व की लड़ाई जारी है पहाड़ों में !
No comments:
Post a Comment